Last modified on 18 अप्रैल 2009, at 01:50

पूजा / ऋषभ देव शर्मा


पूज पाया जो नहीं इंसान को!
पूज पायेगा कहाँ भगवान् को??
 
 
दूसरों का हक़ दबाना चाहते
पूजते हैं लोग वे शैतान को!!
 
 
पूज्य हैं सबसे प्रथम माता-पिता,
सीखना यह चाहिए संतान को!!


देश में राजा भले पुजते रहें,
पूजती दुनिया मगर विद्वान् को!!