Last modified on 20 जुलाई 2014, at 04:19

पूरा कुछ कैसे बनाऊँ / लाल्टू

विषय अधूरा समझ
अधूरी

जगत अधूरा सोच
अधूरी

दृश्य अधूरा दृष्टि
अधूरी

जिनसे
मिलता हूँ वे अधूरे

पूरा-पूरा
सोचने को तड़पता मन

नाव
लेकर समुद्र में गए हैं
मछुआरे

आधी
सी बहती हवा में आ-आकर
सुनाती हैं लहरें

गीत अधूरे

फिसलती
रहती हाथों से

शाम
अधूरी ।