फ़ोन पर
लरजता है वही एक स्वर
जिसे सुनता हूँ
दिन भर - रात भर ।
छँट रहा है कुहासा
लुप्त हो रही है धुन्ध
इधर-उधर
उड़-उड़ कर ।
मैं कोई मौसम विज्ञानी तो नहीं
पर सुन लो --
आज के दिन
कल से ज़्यादा गुनगुना होगा
धूप का असर ।
फ़ोन पर
लरजता है वही एक स्वर
जिसे सुनता हूँ
दिन भर - रात भर ।
छँट रहा है कुहासा
लुप्त हो रही है धुन्ध
इधर-उधर
उड़-उड़ कर ।
मैं कोई मौसम विज्ञानी तो नहीं
पर सुन लो --
आज के दिन
कल से ज़्यादा गुनगुना होगा
धूप का असर ।