Last modified on 10 जुलाई 2016, at 06:00

पृथ्वी / अमित कल्ला

बादलों के
बीच से वह
पृथ्वी को
देखता है

पृथ्वी
कितने ही सूर्य
वापस लौटाती
कह देती है —

यहाँ
हर पर्वत में
इक
सूर्य रहता है।