Last modified on 24 जनवरी 2009, at 02:32

पेड़ की तरह / राजेश जोशी


पेड़ की तरह सोचता हूँ
पेड़ भर
ऊँचा उठकर।

पेड़ भर सोचता हूँ
पेड़ भर
चौड़ा होकर।

इसी से
जंगल नाराज़ है।