Last modified on 11 जुलाई 2011, at 10:23

पेड़ सड़कों के किनारे / कुमार रवींद्र

पेड़ सड़कों के किनारे
                 थके-हारे
 
गूँजते हैं बस-ट्रकों के शोर
काँपते हैं जंगलों में मोर
 
यात्राएँ बिन-विचारे
 
टहनियों की नींद जाती खुल
बोझ से जब थरथराते पुल
 
डूब जाते हैं शिकारे
 
नीड़ में हैं पंख सेते साँझ
सिर्फ़ मिलती हैं हवाएँ बाँझ
 
छपे सूरज और तारे