Last modified on 21 नवम्बर 2013, at 07:04

पोस्टर पर एक ख़बर / अबरार आज़मी

वो जो पेड़ खड़ा है लोगो
ऊँचा काला
लहरा के पास बुलाता
उस के ठंडे साए में
मत रूकना लोगो
उस का ये साया मुतहर्रिक है