आज अपने बसायें आशियाने के अहाते में
एक नए पौधे को देखा
उस छोटे से पौध को निहार रहा था मैं
सुनहरी धूप में
ओस की बूँदो के वजन से
नन्ही टहनियाँ झुकती-सी नजर आ रही थी
पर ख़ुशनुमा-सा दिखता हैं वह
हमारे नए, उन्मुक्त विचारों का सर्जन हैं वो
हमारी आत्मीयता कि शाखाएँ पनप रही हैं उसमें
अभी काफी छोटा-सा दिखता हैं वो
पर, सच मानो
इस बार
यकीनन एक बड़े पेड़ की शक्ल लेने को लालयीयत हैं
इस बार शायद इसकी जड़ें भी मजबूत होगी
भरोसा है मुझे आने वाली उन शाख़ों पर
जो आने वाले समय में
फल भी देंगें और ठंडी छांव भी
जि़ंदगी शायद फिर से ख़ुशनुमा होगी
आज अपने बसाये आशियाने के अहाते में
एक नए पौधे को देखा...