Last modified on 13 सितम्बर 2020, at 18:48

पौष / सुरेश विमल

1
ठिठुरे हुए हाथों में
थरथराए है
पूजा कि थाली...

थपथपाए है
ठिठुरे हुए पंख
पखेरुओं के
सुबह की लाली...

2
धूप के रूमाल से
पोंछे है गुलाब
चेहरे की ओस...

रात रात भर
सताये है
चिथड़ों में लिपटे
खानाबदोशों को
पापी पौष।

3
आग
आग नहीं रही
जाड़े में...
मिमियाने लगा
आतंकित भेड़िया
आ कर
भेड़ों के बाड़े में...!

4
अलाव के आसपास
सिमट आती है दुनिया
गांव की...
बालिश्त भर दिन चढ़े
सुधि लेता है मल्लाह
नाव की...!

5
मौसम का
ओढे हुए अभिशाप
जमी हुई झील पर
जल-पाखियों का झुंड
बैठा है
भूख का
भोगते हुए संताप...!