Last modified on 15 अप्रैल 2011, at 13:28

प्यारा नोट / संतोष अलेक्स

हमारे
प्यार से
सहपाठी ईर्ष्या करते थे

आम प्रेमियों की तरह
हमने
कुछ नहीं किया

इसलिए
आज भी हम
प्यार करते हैं
उसका अपना परिवार है
मेरा अपना