Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 22:36

प्यार की अनमोल घड़ियाँ / शकुंतला कालरा

माँ-बेटी डाले गलबहियाँ,
कितनी प्यारी-प्यारी घड़ियाँ,
मीठे गीतों की फुलझड़ियाँ,
छूट रही लड़ियों की लड़ियाँ।

पाकर तुझको बिटिया प्यारी,
मैंने जीती दुनिया सारी,
सुन-सुन कर तेरी किलकारी,
मैं जाऊँ तुझ पर बलिहारी।

तुझको पाकर सब कुछ पाया,
रोम-रोम मेरा हरषाया,
छूकर तेरी प्यारी छाया,
शीतल होती मेरी काया।

तू जीवन में ऐसे चमकी,
जैसे तम में बिजली दमकी,
कलियाँ सपनों की हौ महकी,
प्यारी-प्यारी ख़ुशबू लहकी।

प्यार समझ गुड़िया मस्काई,
मम्मी की गोद में आई,
पाली मम्मा कह बतिआई,
माँ के मुख पर रौनक छाई।