Last modified on 13 मई 2018, at 23:35

प्यार के प्रतीक बंधु / नईम

प्यार के प्रतीक बंधु!
कहाँ गए फूले कचनार?

पछुआ रस्ते चलती सुबहों से, शामों से
पुरवाई पूछ रही, बौराये आमों से;
आलते भरी एड़ीं
कहाँ गए फूले दिन चार।

महुए से सटा हुआ कटहल क्यों बतियाए,
सेमल के कहने पर नीम नहीं बतियाए;
चौक साँतिए मिलकर
आपस में छेड़े तकरार।

टेसूवन, झरते झर गए टिकोरे मन के,
खड़ा हुआ राहों में विंध्याचल तन के;
बेतुके खिंचावों से
उतरे अधबीच में सितार।

प्यार के प्रतीक बंधु!
कहाँ गए फूले कचनार?