Last modified on 21 मई 2011, at 04:33

प्यास / नवनीत पाण्डे

अगर बुझ सकती है तुम्हारी प्यास
भर लेता हूं ओक में
अपना सारा पानी
लगा देता हूं होंठों से
पर भरोसा तो दो
फ़िर भी नहीं रहोगे प्यासे