Last modified on 21 जनवरी 2011, at 17:57

प्रकाशित खड़ा है / केदारनाथ अग्रवाल

प्रकाशित खड़ा है
पारदर्शी दिन
तेजस्वी सूर्य का सिर
ऊपर उठाए
चराचर सृष्टि को
चिन्मय बनाए
मुझे
आत्मीय भाव से
अपनाए।

रचनाकाल: १६-०९-१९९१