बहुत गहरा है
तुम्हारा अन्तःकरण
तभी तो
वर्षों बाद ही
लौट पाती है वहाँ से
प्रतिध्वनि मेरे मौन की
किन्तु जब आती है
तो देर तक
निनादित होता रहता है त्रिलोक
बहुत गहरा है
तुम्हारा अन्तःकरण
तभी तो
वर्षों बाद ही
लौट पाती है वहाँ से
प्रतिध्वनि मेरे मौन की
किन्तु जब आती है
तो देर तक
निनादित होता रहता है त्रिलोक