Last modified on 24 मार्च 2012, at 13:05

प्रतिमा (2) / मदन गोपाल लढ़ा


कभी-कभी
कोई थुलथुल नेता
पूर लेता है
माल्यार्पण का
अपना शौक।

प्रतिमा
पा जाती है
अखबारों में
नेता के साथ जगह।

कौन है अहसानमंद
नेता या प्रतिमा ?
जानते हैं
मौन खगवृंद।