Last modified on 17 अगस्त 2020, at 11:53

प्रतिसाद / सुरेन्द्र डी सोनी

बर्फ़ हो गई
हथेलियों को
रगड़ते निकला
वह मन्दिर से –

याचना का
यह प्रतिसाद
कि मुट्ठी में ज़मा
गरमी को
खोकर आया..!