Last modified on 18 मई 2012, at 19:34

प्रतीक्षारत / विपिन चौधरी

एक सपना
सच होने
की बाट जोह रहा है।

जीवन अनदेखी
सफलता की आस
लगाये बैठा है।

प्रेम अपनी
अन्तिम परिणिति
चाहता है।

जामुनी हाथों को
अपने श्रम की बाट है।

इस घनघोर प्रतीक्षा के आलम में
दिन अभी भी
बहुत दूर है।

अब शायद
शाम होगी
फिर रात होगी
तब प्रतीक्षा और गहराएगी।
अभी तो
प्रतीक्षा में लीन रहने का वक्त है।

सुबह ही
देहरी पर दस्तक के बाद
कुछ उम्मीद जगेगी।
मेरा है यह सवेरा


जीवन के आलोक में
जो
घुलता गुनगुना सवेरा
खामोश सांझ
रक्तिम अंधेरे का डेरा है
वह मेरा है।

जो बार बार बन कर
उखड़ रहा है,
फिर तन कर खड़ा होता है
उसमें विश्वास मेरा है।

शब्दों में सिमटी कहानियों
की परछाइयों में झाँकता चेहरा
मेरा है।

बेहतरीनता के दौड़ से जो
अचानक बाहर हो गये
उनसे एक सवाल मेरा है।

रंग हजारों बिखरे पड़े हों
जहाँ,
वहाँ किस तूलिका पर
अधिकार मेरा है।