Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 09:51

प्रतीक्षा / महेश चंद्र पुनेठा

जड़ नहीं
मृत नहीं
ठूँठ नहीं हैं ये

जाड़ों के पत्र-विहीन वृक्ष-से हैं ये
बसन्ती हवा की
प्रतीक्षा भर है इन्हें

फिर देखो
किस उत्साह से लद-फद जाते हैं ये
देखते ही देखते बदल जाएगा सारा संसार