Last modified on 25 मई 2014, at 15:28

प्रतीक्षा के स्वप्न-बीज / पुष्पिता

प्रतीक्षा में बोए हैं स्वप्न-बीज

उड़ते सेमल के फाहों को
समेटा है मुट्ठी में
विरोधी हवाओं के बीच।

आँसू ने धोई है -
मन की चौखट
और प्राणवायु ने
सुखाई है - आँखों की जमीन।

अधरों ने
शब्दों से बनाई है अल्पना
और धड़कनों ने
प्रतीक्षा की लय में
गाए हैं - बिल्कुल नए गीत।

प्रतीक्षा में होती है
आगमन की आहटें
पाँवों की परछाईं
हथेलियों की गुहारती पुकार
आँखों के आले में
प्रिय के आने का उजाला समाने लगता है
और एक सूर्य-लोक दमक उठता है।

प्रतीक्षा के सन्नाटे में
कौंधती है आगमन-अनुगूँज
शून्यता में तिर आती हैं
पिघली हुई तरल आत्मीयता की लहरें।

समाने लगता है
अपने भीतर अमिट संसार
आँखों में...साँसों में
पसीज आई हथेली में।

आँखों की पृथ्वी पर
होती हैं भाव-ऋतुएँ
नक्षत्र से निखरते हैं
तुम्हारे नयन निष्पलक

चुपचाप परखती हैं आँखें
अलौकिक प्रभालोक
तुम्हारे प्रणय का
अक्षय आकांक्षा-वलय।