Last modified on 19 जून 2018, at 16:39

प्रथम ग्रास / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

प्रथम ग्रास
मेरे उस प्रिय को
जो सदा पास
उसकी भूख में है
मेरी भी भूख
उसकी प्यास में है
मेरी भी प्यास।
उसका एक कौर
मुझे जो मिला
युगों- युगों की क्षुधा
हो गई शान्त
निहारूँ भरूँ नैन
उसी का रूप।
सहलाए मुझे ज्यों
सर्दी की धूप
कण्ठ में लरजता
सिन्धु -सा प्यार
दौड़ती लहर- सी
छूते ही पोर
आँखों से बरसती
वासन्ती भोर
पलकों पे उतरें
सौ सौ गुलाल
चूमूँ अनन्त तक
मैं पोर -पोर
करे तुझमें मन
सदा अवगाहन।
-0-