Last modified on 2 मई 2010, at 12:15

प्रश्न दर प्रश्न / महेश सन्तुष्ट

अरे !
धूप में
नंगे पांव क्यों घूम रहे हो?

साहब!
पाँच वर्ष पूर्व
बड़े भाई के
जो तंग जूते मिले थे
वह दो वर्ष पूर्व
मैंने
अपने छोटे भाई को दे दिए।

साहब !
आप अपने तंग जूते
किसको देते हो?