Last modified on 3 अगस्त 2012, at 16:17

प्राण अगर निर्झर से होते / अज्ञेय

राण अगर निर्झर-से होते पृथ्वी-सा यह मेरा जीवन-
तू होता सुदूर वारिधि-सा तेरी स्मृति लहरों की गर्जन;
प्रणय! अंक तेरे में खोने मैं युग-युग बहती ही बहती,
अथक स्वरों से, अनगिन दिन तक वही बात बस कहती रहती!
हा, विडम्बना! हो निर्वाक् नहीं जो कहते-कहते थकती-
अब वाणी पा कर भी प्रणय! नहीं तुझ से ही हूँ कह सकती!

मुझ में युग-युग हँसते तेरी विपुला आभा के लघु जल-कण
प्राण अगर निर्झर-से होते पृथ्वी-सा यह मेरा जीवन!

1934