Last modified on 9 अगस्त 2012, at 11:30

प्राप्ति / अज्ञेय

स्वयं पथ-भटका हुआ
     खोया हुआ शिशु
     जुगनुओं को पकड़ने को दौड़ता है
     किलकता है :
     ‘पा गया! मैं पा गया!’

1958