Last modified on 26 जनवरी 2010, at 21:40

प्रेम / अशोक वाजपेयी

वह यहाँ नहीं है
वह यहीं है
मैं वहाँ नहीं हूँ
मैं वहीं हूँ ।

वह यहाँ नहीं है
वह मुझमें है ;
मैं वहाँ नहीं हूं
मैं उसमें हूँ ।

यहाँ नहीं वहाँ नहीं
फिर भी यहाँ-वहाँ एक साथ
मुझमें वह उसमें मैं एक साथ
प्रेम इसके अलावा और क्या है ?