किसके सरस अपांगों में तुम छिपे हुए हो,
ओ प्रेम, प्रेम ओ मेरे !
किसके मृदुल अधर में आ तुम रुके हुए हो,
ओ प्रेम, प्रेम ओ मेरे !
किसके नयन नलिन में तुम गूँजते निरंतर,
ओ प्रेम, प्रेम ओ मेरे !
किसके हृदय-सदन में तुम पल रहे निरंतर,
ओ प्रेम, प्रेम ओ मेरे !
मैंने कभी न देखी वह अप्सरा कुमारी,
वह सुन्दर नवेली !
मेरे लिए तुम्हे जो है पालती हृदय में,
वन में कहीं अकेली !
किसके हृदय-सदन में तुम पल रहे निरंतर,
ओ प्रेम, प्रेम ओ मेरे !