Last modified on 3 मार्च 2024, at 23:39

प्रेम करना उसे / वैशाली थापा

असत्य, असमंजस, अनुभवों
द्वंद्व, दुःख, दुर्बलताओं
सन्देह, स्वभाव, सिद्धान्तों
वैमनस्य, विकार, विचारों
और जीवन के सारे निग्रहों से ऊपर उठ कर
प्रेम करना उसे।