Last modified on 1 मई 2020, at 02:48

प्रेम की पाठशाला / भारत यायावर

बान्ध दो हाथ मेरे
फिर भी उनमें स्पर्श भरा होगा तुम्हारा
बान्ध दो पाँव
छोड़ आओ किसी बियावान में
तुम तक पहुँच जाएँगे

बान्ध दो पट्टी आँखों पर
किन्तु वे देखती रहेंगी
अपलक तुम्हें

चाहो तो सी दो मुख
पर तुम तक ज़रूर पहुँचेगी
मेरी पुकार !