Last modified on 26 दिसम्बर 2023, at 08:48

प्रेम को झुर्रियाँ नहीं आतीं / देवेश पथ सारिया

बुढ़िया ने गोद में रखा
अपने बुड्ढे का सर
और मालिश करने लगी
सर के उस हिस्से में भी
जहाँ से बरसों पहले
विदा ले चुके थे बाल

दोनों को याद आया
कि शैतान बच्चे टकला कहते हैं बुड्ढे को
और मन ही मन टिकोला मारना चाहते हैं
उसके गंजे सर पर
दोनों हँसे

अपने बचे हुए दाँत दिखाते हुए
बुढ़िया ने हँसते हुए टिकाना चाहा
जितना वह झुक पाई)
झुर्रियों भरा अपना गाल बुड्ढे के माथे पर

बैलगाड़ी के एक बहुत पुराने पहिए ने
याददाश्त सँभालते हुए गर्व से बताया :
मैं ही लेकर आया था इनकी बारात ।