Last modified on 22 जुलाई 2019, at 22:14

प्रेम पत्र / कुँअर रवीन्द्र

मेरे पास
ढेर सारे प्रेम पत्र हैं.
 
 किसी और के
किसी और के लिए लिखे गए
 
 वह अंतिम पत्र भी
जो किसी और के बाद
किसी अन्य को लिखे जाने के
ठीक पहले का था
 
शब्दों में फर्क सिर्फ़ नाम का है
किसी और के बाद. किसी अन्य को
लिखे गए पत्र में