Last modified on 15 मई 2014, at 18:25

फर्क़ आदमी और जानवर में / गोपालप्रसाद व्यास

आदमी और रीछ में क्या अंतर है?
आदमी की हज़ामत बनती है, रीछ की नहीं।
आदमी और हाथी में क्या अंतर है?
हाथी पर अंकुश लगता है, आदमी पर नहीं।
आदमी और घोड़े में क्या अंतर है?
घोड़ा आदमी की तरह खाट पर पड़कर नहीं सो सकता।
आदमी और बंदर में क्या फर्क़ है?
बंदर आदमी की तरह अंडरवीयर नहीं पहनता।
वह उससे भी ऊंची छलांगें लगाता है
मगर अपने को मुछंदर नहीं बताता है।
आदमी और नेता में क्या फर्क़ है?
आदमी नेता हो सकता है
मगर नेता आदमी नहीं।