Last modified on 3 अगस्त 2020, at 23:42

फलों का मेला / एस. मनोज

आम, अमरूद, लीची, केला
कितना सुन्दर फल का मेला

अनानास, जामुन, अंगूर
मीठे, स्वादों से भरपूर
 
समतोला, ईमली और बेर
खट्टे फल के हैं ये ढेर
 
पका पपीता सबसे सुन्दर
है यह सभी विटामिन का घर

खीरा, जामुन, ककड़ी, बेल
सभी फलों का बढ़िया मेल
 
नित खाते जब सेब, संतरा
बीमारी का टलता खतरा।