Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 13:51

फ़त्वा / निदा नवाज़

एक और फुत्वा जारी किया है
हमारे शहर के बड़े मोलवी ने
लोग घरों के फूल-दानों में
फूल नहीं बल्कि पत्थर रख लें
और जिस गली से भी
सत्य चलता दिखाई दे
संगसार किया जाए.