Last modified on 4 जून 2008, at 23:25

फ़र्क़ / वीरा

बच्चा

देखता है

उड़ता हुआ हवाई जहाज


बच्चा

हाथ उठा-उठाकर

हमें दिखाता है

ऊँचे आसमान पर

उड़ता हुआ हवाई जहाज


बच्चा

देखता है-- आसमान और

हवाई जहाज

और ख़ूब-ख़ूब

ख़ुश होता है

किलकारियाँ भरता है

हम सोचते हैं उड़ान और

अपने बारे में


हम उदास हो जाते हैं


( रचनाकाल : 1983)