Last modified on 2 नवम्बर 2009, at 00:26

फ़र्क़ और फ़र्क़ / श्रीकान्त जोशी

क्या फ़र्क़ है
बूढ़े और बालक में?
ख़ास नहीं,
दोनों को नैपकिन की ज़रूरत है।

क्या फ़र्क़ है
बूढ़े और बालक में?
फ़र्क़ ही फ़र्क़ है,
यह भी कोई प्रश्न है!

बूढ़ा उठता भी है तो गिरते-गिरते
बालक गिरता भी है तो उठते-उठते
एक में जिस जगह भविष्य का समापन है
दूसरे में उसी जगह शुभागमन।