अपनी वणिक् बुद्धि पर गर्वित हम
करते चले गए
एक के बाद एक
हर पन्ने पर हस्ताक्षर
मन ही मन मुस्कराते हुए
यह सोचते हुए
कि सारीं सुविधाएं, सारे सुख
हमने कितनी चालाकी से
अपने नाम करवा लिए हैं
सच बहुत देर में समझ में आया
यह कि समय हमसे
कहीं अधिक शातिर व्यापारी है
काश हम न बहके होते
न फंसे होते
सुगढ़ अक्षरों वाले
लुभावने शब्दों के जाल में
काश हमने पढ़ी होती
ज़िंदगी के अनुबंध की
छलपूर्ण, दांवपेंची शर्तों वाली
सूक्ष्म छपाई - फ़ाइन प्रिंट
और हम स्वयं को समझते थे
बहुत चतुर सौदागर