Last modified on 21 मई 2011, at 04:42

फ़ुंकार / नवनीत पाण्डे

रोज देखता वह नींद में
अच्छे-अच्छे दिन
अच्छी-अच्छी बातें
पर जब भी जागता
देखता-सुनता अपने बाहर-भीतर
सांपों की फ़ुंकार
साफ़ महसूसता
अपने भीतर एक फ़ुंकार