Last modified on 2 अप्रैल 2010, at 21:49

फ़ैसले / राग तेलंग

जिन फ़ैसलों को
बग़ैर हिचकिचाए
लिया गया
उनमें
कम शामिल थे अफ़सोस, असफल होने पर,
बनिस्बत उन फ़ैसलों के
जिन्हें लेते वक़्त कँपकँपाया शरीर
फैसलों तक पहुँचने में
जब-जब कँपकँपाया शरीर
उतनी कठिनाई हुई
घड़ियों को आगे सरकने में
दर्ज़ हुई स्मृतियों में
सारे फ़ैसलों के पीछे छुपी
कश्मकश और वह साहस भी
जिसके बूते भारी पड़ता था
लिया हुआ वह एक फ़ैसला
बाक़ी सारे
उन फ़ैसलों पर
जो कँपकँपाते हुए लिए गए थे ।