Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:08

फासला / केदारनाथ अग्रवाल

इस लैंप पोस्ट से
उस लैंप पोस्ट का फ़ासला
इतना अधिक नहीं है
जितना अधिक फ़ासला
आदमी का दूसरे आदमी से है

रचनाकाल: १७-१०-१९६५