Last modified on 10 अगस्त 2012, at 17:12

फिर आऊँगा मैं भी / अज्ञेय

लेकिन फिर आऊँगा मैं भी
लिये झोली में अग्निबीज
धारेगी जिसको धरा
ताप से होगी रत्नप्रसू।
कवि गाता है :
अनुभव नहीं न ही आशा-आकांक्षा :
गाता है वह अनघ
सनातन जयी।