Last modified on 3 अगस्त 2010, at 10:49

फूँक / अजित कुमार

घोंघे ने अपने ही घर को फूँक
शंखनाद जब किया,
तालियों की गड़गड़ाहट में
कोई नहीं जान पाया-
उसकी फूँक सरक गई थी ।