Last modified on 9 जनवरी 2011, at 21:42

फूल / केदारनाथ अग्रवाल

सूख गए फूल
देवता पर चढ़े
निर्देव फूल
पेड़ में लगे
हरे हैं
नहीं
अब तक नहीं झरे हैं

रचनाकाल: २३-१०-१९७०