Last modified on 28 मई 2014, at 11:41

फूल / महेश वर्मा

वसंत से एक पीला फूल तोड़कर मैंने
अगले मौसमों के लिये रख लिया
जहां किताब में था वहां एक पीला धब्बा छोड़कर
वह सूर्य हुआ

इसी तरह उड़हुल का सुर्ख फूल
वर्षा से तोड़कर रख लिया शिशिर के लिये
पहले इससे मौसम का सीना दहका
फिर वह भी सूर्य हुआ

एक और मौसम का अनुभव भी मिलता जुलता ही है
बस फर्क ये कि यहां एक सफेद फूल था

रंगों से अधिक
सूरज का नाता फूलों से है
इसी से रात में फूल
उदास दिखते हैं।