Last modified on 22 सितम्बर 2011, at 13:45

फूल गोभी का / रमेश तैलंग

आलू का है दादा फूल गोभी का ।
मण्डी का है राजा फूल गोभी का ।

ठेलों पर है आता फूल गोभी का ।
दूर-दूर तक जाता फूल गोभी का ।

सेहत नई बनाता फूल गोभी का ।
बड़े-बड़ों को भाता फूल गोभी का ।

कभी नहीं जो खाता फूल गोभी का ।
ठेंगा उसे दिखाता फूल गोभी का ।