Last modified on 27 सितम्बर 2007, at 00:02

फूल से सजाओ / ठाकुरप्रसाद सिंह

फूल से सजाओ

मुझको

फूल से सजाओ


माथे पर फूल धरो मेरे माँ

बलि बलि जाओ

माँ मुझे सजाओ


शाल के सुहाने फूल

अंग-अंग के फूले

मेरी यह देह शाल-

बन-सी

माँ झूमे

फूलों-सी मुझे

देव-चौरे धर आओ

बाबा, धर आओ

माँ मुझे सजाओ