फूल से सजाओ
मुझको
फूल से सजाओ
माथे पर फूल धरो मेरे माँ
बलि बलि जाओ
माँ मुझे सजाओ
शाल के सुहाने फूल
अंग-अंग के फूले
मेरी यह देह शाल-
बन-सी
माँ झूमे
फूलों-सी मुझे
देव-चौरे धर आओ
बाबा, धर आओ
माँ मुझे सजाओ
फूल से सजाओ
मुझको
फूल से सजाओ
माथे पर फूल धरो मेरे माँ
बलि बलि जाओ
माँ मुझे सजाओ
शाल के सुहाने फूल
अंग-अंग के फूले
मेरी यह देह शाल-
बन-सी
माँ झूमे
फूलों-सी मुझे
देव-चौरे धर आओ
बाबा, धर आओ
माँ मुझे सजाओ