Last modified on 14 जनवरी 2011, at 12:24

फूल हैं / केदारनाथ अग्रवाल

फूल हैं
के अब के बसंत की हवा में
थरथराते हैं।
खिलते-खुलते भी
मंद मौन
प्रकाशित
मुस्कुराते हैं।

रचनाकाल: ०६-०२-१९७५