Last modified on 30 अप्रैल 2022, at 14:57

बंजर तंजीमें / शेखर सिंह मंगलम

बंजर तंजीमें तालीम-गाहों में
दंगे बोने लगी हैं
तर-ब-तर दीवारें खौफ़ से और
किताबें रोने लगी हैं,

सुकूत के अब्र छाने लगे हैं
इल्म के आसमानों में
मुज़ाहिरों में ख़ूनी लाठियाँ
जिस्मों को धड़-धड़ धोनें लगी हैं,

बाब-ए-इल्म पे
सियासी पासबाँ बैठा है यारो
देवी माँ वागेश्वरी
तालीम-गाहों के बाहर सोने लगी हैं।