Last modified on 18 फ़रवरी 2020, at 19:03

बगुला-भगत / राहुल शिवाय

बगुले की यह सुनो कहानी
उसके मन में थी बैमानी

उसने सिर पर तिलक लगाया
रामायण का पाठ सुनाया

सुनने जो भी मछली आयी
उसने उसको झट से खाया

छल से बचकर रहना प्यारे
इस गाथा ने हमें सिखाया