Last modified on 3 सितम्बर 2018, at 17:45

बचपन / नंदेश निर्मल

बचपन की पूजा करो, ये ओ है भगवान
बसते इसमें कृष्ण हैं, यही बसे श्री राम
यहीं बसे श्री राम, आप भी पूजा कर लो
अर्पण कर अनुराग, पुष्प की वर्षा कर दो
धूल जायगा मैल, जरा तू कर ले वन्दन
जैसी भी हो चाह, पूर्ण करता है बचपन

पर्वत को पानी करे, ऐसा यह विज्ञान
कर दे काया-कल्प जो, यह है वह वरदान
यह है वह वरदान, सागर की झोली भर दे
चाँद सितारे तोड़, रात को दिन में भर दे
यह है वैसा दीप, बुझा दे किसकी जुर्रत
बच्चे के हर पाँव, अटल है जैसे पर्वत।

पर दिनकर की तेजता, और सागर सा धीर
कौन भरे यह कामना, निकले बादल चीर
निकले बादल चीर, धार को पैना कर दे
समय साध के गीत, मधुर कंठों से गा दे
तपता है जब सोन, निखरता कुन्दन बनकर
आशा के अनुरूप, शोभता वह वसुधा पर।

बचपन की बुनियाद पर, सोचो अपना भोर
सदविचार की ईंट से, बचपन का कल जोड़
बचपन का कल जोड़, देश का सार बनेगा
तूफान में भी अडिग, काल से वह जूझेगा
सब वातायन खोल, करें कल का अभिनंदन
चमक उठेगा भाल, सजेगा जब-जब बचपन।