Last modified on 14 मई 2020, at 22:23

बचपन से आज तक / मधुछन्दा चक्रवर्ती

बचपन से आज तक,
जिन्दगी को कितने रंगों में
बदलते देखा।

टॉफ़ी पर ललचाती आखों को देखा,
किताबों से जी को चूराते देखा
और देखा
घने बेर के पेड़ पर चढ़ते अपने आप को।

रात को रोशन करते सितारों को देखा,
तो सुबह की पहली किरण में चमकते
हुए ओस की बूंदों से भीगे पत्तों को देखा।

और उछलते कदमों को
अपनी मन्ज़िल की तरफ बढ़ते देखा।

रात को इंतज़ार करती आँखों को देखा,
सुबह हर काम की जल्दी मचाती हुई
ज़ुबान को सुना।

पानी की धारा में
बह जाते हुए हर ख़्याल को पढ़ा,
खुशबू को समेटकर लाती हुई हवा को छूआ
बारिश की बूंदों में भीगकर अपनी तृष्णा को हरा,
आग की तपन से ठण्ड को दूर किया
चांद की रोशनी में नहा के यौवन को पुकारा।

ऑफ़िस के काम के बोझ को लेकर
दौड़ते बाबुओं को देखा,
और होली-दिवाली पर मदमस्त होकर थीरकते देखा
राइफ़ल उठाकर परेड पर जाते जवानों को देखा
तो कभी शराब में सराबोर होकर
उन्हें ही लड़खड़ाते देखा।

भागा को देखा जो भाग गई
रूबी को देखा जो पागल-सी हो गई
शर्मा को देखा जो तेज़ और चालाक था
शतरंज में जो एक मंत्री था।

भीख मांगती बूढ़ी मैया को देखा
उसके मुरझाये गालों को देखा
छोटे-छोटे कदम, लकड़ी के सहारे चली आती थी
आटा, मैदा या चावल जो भी मिलता था,
संतोष से ले जाती थी
न जाने
कब वह आएगी
हर पल उसका इंतज़ार किया
पर एक दिन वह नहीं आयी
फिर वह कभी नहीं आयी।

इन बातों में एहसास को संग लिए मैं
कब बड़ी हुई इसका पता न चला आज तक
पर सुहाना-सा सफ़र था ये मेरा
जो किया मैने बचपन से आज-तक।